
आज दिनांक 1 फरवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष कुछ बात किसी को बुरा लग सकता है वाणी पर कंट्रोल करें आपके लिए पूरा रंग शुभ है
वृष रिश्तेदारों में कुछ बातों को लेकर रिश्ते में खटास होगी आपके लिए कई रंग शुभ है
मिथुन पढ़ाई में रुचि कम रहेगी आपके लिए नारंगी रंग शुभ है
कर्क राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए आज शुभ संकेत है आपके लिए संतरी रंग शुभ है
सिंह आज अपने पार्टनर पर भरोसा करने की आवश्यकता है
आपके लिए हरा रंग शुभ है
कन्या झगड़ा झंझट से आज बचने की आवश्यकता है आपके लिए हरा रंग शुभ है
तुला अपने निजी वाहन से बाहर न जाएं सारणिक वहां से बाहर जाएं आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
वृश्चिक उधार पैसा आज लौटा दे आपके लिए काला रंग शुभ है
धनु कुछ काम अटका हुआ आज पूरा होता हुआ नजर आ रहा है आपको यह लाल रंग शुभ है
मकर आज के दिन थोड़ा बच के रहने की आवश्यकता है आपके लिए नीला रंग शुभ है
कुंभ आज के दिन आपके लिए भाग्यशाली है आपके लिए पीला रंग शुभ है
मीन घर में कोई नई खुशी आएगी आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है