
सासाराम (रोहतास) जिला के सासाराम में ए पी शर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर दुर्गा चरण मिश्रा ने नौहट्टा, रोहतास प्रखंड तथा तिलौथू प्रखंड का दौरा किया। जिसमें उन्होंने तमाम बुद्धिजीवी शिक्षकों से आग्रह किया कि आप सभी पहाड़ व्यवसाई को हराकर के बालू व्यवसाई को नहीं जिताना है क्योंकि व्यक्ति बदलेगा उसका पैसा नहीं बदलेगा। और उसका नेचर प्रकृति नहीं बदलेगी इसलिए जो असली पीड़ित है और मध्यम क्लास का आदमी है का दर्द जानता है और शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। शिक्षक के बिना समाज की कल्पना करना असंभव है और आज शिक्षकों को चादर और शॉल की जरूरत नहीं है। आज शिक्षकों को उनके राज्य कर्मी का दर्जा, वेतन विसंगति और पुरानी पेंशन तथा अंतर जिला स्थानांतरण की जरूरत है और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का है तथा अनुदानित कालेजों को समय पर अनुदान देने की जरूरत है। मुद्दा भटकाने के लिए लोग विभिन्न तरह का प्रोपेगेंडा अपना रहे हैं। इसमें उन्होंने शिक्षकों से कहा कि किसी भी झांसे में नहीं आना है और उचित प्रत्याशी का चुनाव करना है। इस दौरे में वरिष्ठ शिक्षक नेता अखिलेश उपाध्याय, शिक्षक नेता संतोष पांडेय, शिक्षक नेता अवनीश कुमार, शिक्षक नेता रमाकांत जी, शिक्षक नेता धनंजय मिश्रा, विकास चौरसिया जी, पंकज आनंद जी, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव तिलौथू शिक्षक नेता धनंजय राम, संजय कुमार, श्रीमती पूनम कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए।