
चेनारी (रोहतास) नगरपंचायत चेनारी के लांजी गांव में एक पुत्र ने अपनी मां को पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लांजी गांव निवासी मुन्ना राम की 40 वर्षीय पत्नी बिजलावती देवी के बड़े पुत्र नंदलाल राम ने अपनी मां को पीट-पीटकर हत्या कर दी. उक्त मृतक के पति ने बताया कि बीते दिन सोमवार को मैं चेनारी हाई स्कूल के मैदान में क्रिकेट का फाइनल मैच देख रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि बड़ा बेटा नन्दलाल राम परिजनों के साथ मारपीट कर रहा है। आनन- फानन में मैं घर पहुंचा तो देखा कि मेरी पत्नी जमीन पर गिरी हुई है मैं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेरी पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में पहुंचाया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। पुरा इलाज कराकर मैं घर आया इस दौरान बड़े बेटे ने फिर मारपीट शुरू कर दी और अंदरूनी जगह गंभीर चोट आने से मेरी पत्नी की मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। वही परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। मृतक बिजलावती देवी का पांच संतान है। जिसमें एक पुत्री और चार पुत्र है। संतान में सबसे बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। मृतक के चार पुत्रों में सबसे बड़ा पुत्र नन्दलाल राम उम्र 20 वर्ष है। जो अपनी माँ बिजलावती देवी उम्र 40 वर्ष को पीट-पीटकर कर मार डाला। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है तथा कुंवारा है। दुसरा पुत्र रंजन राम, तीसरा पुत्र रमन राम और सबसे छोटा व चौथा पुत्र अंकुश राम बताया जा रहा है। इस हृदय विदारक विदारक घटना से लांजी गांव में मातम छाया हुआ है और मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।