
करगहर (रोहतास) स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने शनिवार के दिन विश्व कैंसर दिवस पर प्रखंड से आए हुए सभी लोगों को कैंसर के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि 4 फरवरी से यह कार्यक्रम शुरू है। ग्रामीण लोगों को जागरूक करना है। कैंसर से भयभीत नहीं होना है शुरू में ही कैंसर की पहचान कर ली जाएगी तो यह बीमारी लाइलाज नहीं हो सकता है। इसकी पहचान करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला में जांच करवाया जा सकता है। यदि ऐसा नहीं होता है तो यह लाइलाज होगा। कैंसर असाध्य रोग है, लेकिन पहचान हो जाने पर यह जल्द ही ठीक हो जाता है। लोगों को जीवन जीना आसान हो जाता है घबराने की जरूरत नहीं है। इसका ससमय इलाज करवाने पर व्यक्ति ठीक हो सकता है।