
* नाबालिक 4 साल की बच्ची के साथ किया रेप, गिरफ्तार
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र से 4 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक उसका मकान मालिक ही निकला। जहाँ बताया जा रहा है कि इस दुष्कर्म की घटना का अंजाम शिवसागर प्रखंड मुख्यालय और शिवसागर थाना परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर ही दिया गया है। जो यह घटना दो दिन पूर्व बुधवार के सुबह का बताया जा रहा है। घटना के बाद बच्ची की तबियत खराब होने के बाद ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ इस दुष्कर्म का बात सामने आया। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने बच्ची के साथ थाने में पहुँच थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष संजय यादव ने पखनारी के युवक मुस्लिम फारूकी उम्र 19 वर्ष को हिरासत में ले लिया है। इस घटना की सूचना आग की तरह फैली, हर कोई युवक को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की कह रहे हैं। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस घटना को दो दिनों से छुपाने की कोशिश कर रही थी और अपने कदम फूक-फूक करके आगे बढ़ा रही है। इस घटना के संदर्भ ने प्रभारी थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि दुष्कर्म करने वाला युवक शिवसागर पंचायत के पखनारी गांव का मूल निवासी हैं, जिसको गिरफ्तार कर सभी स्तर के अनुसंधान की जा रही हैं।