
डेहरी ओन सोन रोहतास
पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण / कानून-व्यवस्था / विधि-व्यवस्था / शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में पूर्व के लंबित गंभीर काण्डों यथा हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, फिरौती, बलात्कार, अपहरण एवं अन्य गंभीर काण्डों में फिरार चल रहे अपराधकर्मियों के धड़-पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
सासाराम मु० थानान्तर्गत गिजवाही गाँव में हुए पार्टी का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें अवैध अग्नेयास्त्र लहराकर डांस करने का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में सासाराम मु० थाना काण्ड सं0-362 / 22, दिनांक- 18.07.2022, धारा-290 भा०द०वि० एवं 27 / 30 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।
रोहतास पुलिस की कार्रवाई :- रोहतास पुलिस के द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा उक्त घटना में शामिल अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, सासाराम मु० थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 04.02.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अपने घर गिजवाही गाँव में छिपा हुआ है। इस सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के दौरान 1. अरविन्द यादव उर्फ अरविन्द सिंह, पे०-उमा सिंह, सा०- मठिया, थाना-नोखा, वर्तमान पता- गिजवाही, 2. मनीष कुमार, पे०-शिवजी सिंह, सा०-गिजवाही, थाना- करवंदिया ओ०पी०, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा इस काण्ड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस काण्ड में पूर्व में 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।