
दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के डेढ़गांव में स्थित आरंभ विद्यालय का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कवि लक्ष्मीकांत मुकूल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशीष सिंह एवं संचालन शम्भु शरण ने किया। कार्यक्रम में कवि लक्ष्मीकांत मुकुल एवं कवि ओम प्रकाश मिश्र को आरंभ सम्मान 2023 से नवाजा गया। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक नृत्य, गीत और नाटक इत्यादि कार्यक्रम ने समां बांध दिया। नाटक मोबाईल के दुरुपयोग ने आज के दौर में मोबाईल के मकड़जाल में फंसे लोगों की मानसिकता का सही चित्रण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में दसवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम में रामाशीष सिंह, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामराज मिश्रा, राजीव कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहें।