चेनारी (रोहतास) आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर थाना परिसर के प्रांगण में गुप्ताधाम विकास कमेटी के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में गुप्ता धाम में होने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने गुप्ताधाम विकास कमेटी के सदस्यों से कहा कि महाशिवरात्रि मेला में भारी संख्या में लोग आते हैं। इस मेले में व्यापक तौर पर तैयारी करें। मेले से पहले ही वालेंटियर की सूची स्थानीय प्रशासन को दे दी जाय। महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले में 70 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था किया जाय। वही देवडीही पंचायत के मुखिया अशोक भारद्वाज ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि महाशिवरात्रि के लगने वाले मेले से पहले गुफा के अंदर पूरे कचरा को सफाई किया जाय ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। महाशिवरात्रि के मेले में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। फागुन के महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है। जिसे देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा लगातार कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक भी की जा रही है। अधिकारियों ने विकास कमेटी के लोगों से कहा कि कई राज्यों से गुप्ता धाम में श्रद्धालु आते हैं। उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे देखते हुए कमेटी के सदस्य लोक सेवा भाव से कार्य करें। थानाध्यक्ष ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि गुप्ता धाम के प्रचार प्रसार हेतु जगह जगह पर फ्लेक्स बोर्ड लगवाए। गुप्ता धाम कमेटी के सदस्यों ने मांग की कि गुप्ता धाम में मेले के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए तथा कई बिंदुओं पर प्रशासन से सहयोग की मांग किया। बता दें कि डीएफओ मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बड़े वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। डीएफओ के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि बड़े वाहनों के आने-जाने से भूस्खलन होने की संभावना है। जिसे देखते हुए गुप्ता धाम के महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले में बड़े वाहनों पर प्रवेश वर्जित की गई है। सभी वाहन दुर्गावती जलाशय परियोजना पर ही रुक दिए जाएंगे। बैठक में देवडिही पंचायत के मुखिया अशोक भारद्वाज, उगहनी पंचायत के मुखिया ज्ञानचंद सिंह कुशवाहा, सत्यशील प्रकाश वर्मा, तेजपती सिंह, गोपाल सिंह खरवार, रामबचन सिंह, उमाशंकर पासवान, कमल सिंह, अनिल सिंह, राजबली सिंह, मनेंद्र कुमार उर्फ डा०रणजीत कुमार, अमन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।