
डेहरी के चर्चित संगठन टीम डेहरीयंस क़ो इसबार के बजट से बहुत उम्मीदे थी l लेकिन केंद्र सरकार ने इसबार भी यहाँ के स्थानीय जनता की उम्मीदों पर पानी फेरा l 2008 मे प्रस्तावित डेहरी ऑन सोन -बंजारी रेल लाइन जिसका पूरा प्रोजेक्ट 110 करोड़ करोड़ था मात्र 1 हज़ार रुपये देना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण रहा साथ ही किसी भी रेल लाइन बनने की समय सीमा तय होना चाहिए l
डेहरी स्थित डालमियानगर कारखाना का प्रोजेक्ट लगभग 403 करोड़ के लिये भी मात्र 1 हज़ार रुपये का आवंटन जबकि इस प्रोजेक्ट क़ो 2022 मे चालू हो जाना चाहिए था l
साथ ही यहाँ के जनप्रतिनिधियों क़ो भी डेहरी के विकास से कोई लेना देना नहीं हैं l अब आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा हैं अपने हक़ क़ो लेने के लिये l टीम डेहरीयंस के अध्यक्ष चन्दन कुमार, आऱ के सिंह,संजय यादव,संतोष सिंह,प्रांजल मिश्रा, शुभम पाण्डेय, धन्यजय गुप्ता,अमित कुमार,संतोष कुमार मिश्रा,सत्येंद्र सिंह,विश्वजीत यादव,देबूलाल शाह,प्रवीण शर्मा,विनय गुप्ता,चंद्रमणि किशोर,विपुल राज,अनीश कुमार,अभय सिन्हा,सुनील कुमार,श्याम पटेल, शंकर सोनी,पंकज राय,कुमार मंतोष,आदर्श कुशवाहा,रंजन प्रकाश एवं अन्य सदस्यो ने नाराजगी जताया l