
सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में बीमा कंपनी के प्रबंधक एवं अधिवक्ता के साथ बैठक की गई। बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम ने किया। जिसमें आगामी 11 फ़रवरी को जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण कराने की बात कही गई। वहीं सचिव श्री छेदी राम द्वारा उपस्थित बैंक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक वादों के निष्पादन कराने के लिए कहा गया। मौके पर उपस्थित वकीलों ने भी जिला जज से अपनी समस्याओं को कहा। मौके पर वकीलों में रमेश पाण्डेय, गुरु प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद फ़ैयाजुद्दीन खान, रमेश कुमार पांडेय, विश्वनाथ सिंह, गोपाल सिंह, सुबोध प्रसाद श्रीवास्तव, अरविंद चंद्र, प्रबंधक में अविनाश चंद्र झा न्यू इंडिया इंश्योरेंस, मुकेश कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे।