
सासाराम (रोहतास) स्थानीय अंकुर होटल में जनता दल (यूनाइटेड) रोहतास की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने किया। इस बैठक में जदयू के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “समाधान यात्रा” की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोहतास की धरती पर जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव में मुख्यमंत्री जी का आगमन हो रहा है एवं सासाराम प्रखंड के मोकर गांव में कार्यक्रम है। बिक्रमगंज से सासाराम तक सैकड़ों तोरण द्वार एवं होडिंग के साथ-साथ जगह-जगह कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक भाई बशिष्ठ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, राकेश कुमार मुन्ना, अभिषेक पटेल, सिंकंजय सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।