
* आदित्य नारायण स्मृति जिलास्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर
* खेल कूद प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल मैदान की तरफ आकर्षित करना है — डॉ अमित
स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है — डॉ अमित
सासाराम (रोहतास) स्थानीय न्यू स्टेडियम फज़लगंज के बास्केट बॉल ग्राउंड मे 19-20 फ़रवरी को आयोजित होने वाले आदित्य नारायण पाण्डेय स्मृति खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारी अपने अंतिम दौर मे है। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए संघ के प्रत्येक सदस्य पुरी तत्परता के साथ लगे हुए हैं। प्रतियोगिता के संरक्षक डॉ अमित कुमार न्यूरो सर्जन तारा न्यूरो & गायनी हॉस्पिटल ने बताया की यह आयोजन विगत कई वर्षों से संघ के द्वारा कराया जा रहा है। परन्तु जिले का ही नही राज्य का एक स्केटिंग स्टार की स्मृति मे यह प्रतियोगिता विगत वर्ष से कराई जा रही है।इस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन का उद्देश्य बच्चों को खेल मैदान की तरफ आकर्षित करना तो। आजकल बच्चों की लगाव मोबाइल के हिंसक गेम से हो गया है।चुकी कहा गया है की स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता यह। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संघ के अध्यक्ष सह अयोजन अध्यक्ष डॉ अलोक कुमार तिवारी, अयोजन सचिव रवि भूषण पाण्डेय सहित कोच दिलीप कुमार, गौतम कुमार कोच बिक्रमगंज, सत्यम कुमार प्राचार्य, अभिनव निराज, संतोष ओझा जोर शोर से लगे हुए हैं। प्रतियोगिता के समन्वयक सह व्यवस्थापक मनोज कुमार ने बताया की इस प्रतियोगिता मे स्केटिंग के सौ से ज्यादा एवं कबड्डी की आठ बालक व बालिका टीम को अभी भाग लेने की सूचना है