
बिक्रमगंज (रोहतास) बिहार भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री ने बेटी के सम्मान में मनाया बेटी वर्ष उत्सव। इस अवसर पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह काराकाट विधानसभा भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन ने पटना के दीघा स्थित शिव पार्वती आवास पर समाज जागरूकता को लेकर अपनी बेटी राज नंदनी का दूसरा जन्मदिन वर्ष उत्सव मनाया। जिस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीति पार्टी के नेता, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक सहित आमजन लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी। जिस अवसर पर बेटी राज नंदनी को उपस्थित सभी लोगों ने ढेरों सारा आर्शीवाद और प्यार दिया। जबकि मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा नेता डॉ० मनीष व नेहा सिंह ने बताया कि बेटियां पूरे विश्व में धरती की जननी होती है , जिनका एक नही अनेक रूप है। जहां एक बेटी ने भारत मां के रूप में इस भारत देश को वीर जवानों का देश बना दिया है। जो भारत माता की रक्षा तैनात सभी वीर जवानों के मां पर आज देश को गर्व है। साथ ही साथ बताया कि बेटियां है अनमोल-आइए हम सब मिल समाज में बेटियों का करें जतन। दूसरी तरफ इस बेटी उत्सव पर देवी जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित प्रीतिभोज के भव्य आयोजन में देर रात तक उपस्थित लोग झूमते हुए प्रीतिभोज का भी आनंद लिया। इस मौके पर बिक्रमगंज पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह सहित अन्य लोगों ने बेटी सम्मान वर्ष उत्सव पर भाजपा नेता का आभार व्यक्त कर हुए उन्हें बधाई दी।