
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड के चकन्हा पंचायत की महिला मुखिया पूनम यादव के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि घर के अंदर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 15 से अधिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की टीम गुरुवार को पहुंची है। खबर लिखे तक छापेमारी जारी थी। बाहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस मामले में किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार दोपहर में चकन्हा गांव में आयकर विभाग की टीम पहुंची। अधिकारी महिला मुखिया पूनम यादव से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। महिला मुखिया पूनम यादव राजद के दिवंगत नेता पप्पू सिंह की पत्नी हैं। जिनकी हत्या बालू कारोबार की आपसी रंजिश में हुई थी।
भाई के साथ मिलकर कर रही हैं बालू का व्यवसाय
दिवंगत मुखिया की पत्नी पूनम यादव अपने भाई गुड्डू यादव के साथ मिलकर बालू का कारोबार कर रही है। माना जा रहा है कि भोजपुर के बालू कारोबारी और जेडीयू के एमएलसी राधाचरण सेठ के साथ इनके नजदीकी संबंध हैं। छापेमारी को इसी कड़ी में देखा जा रहा है।