
नौहट्टा (रोहतास) नौहट्टा के भाजपा सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय ने स्थानीय सांसद छेदी पासवान से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को रखा। सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि नौहट्टा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में गर्मी के आगमन से पहले ही दर्जनों गाँव का जलस्तर घटने लगा है। जिसको लेकर दारानगर नौहट्टा पहड़िया तियरा आदि गाँव के चापाकल व बोरवेल में जल स्तर कम होने लगा है। नए वर्ष में पीएचडी द्वारा महत्वपूर्ण जगहों पर चापाकल की जरूरत है सावर्जनिक जगहों पर चापाकल जरूरी है इसके लिए जगह का चयनित कर पत्र देकर मांग किया और पहड़िया डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर की जरूरत है। जिससे पठन पाठन सुचारू रूप से चल सके। बान्दू गाँव के सोन नदी में दसशीशा नाथ महादेव का प्राचीनतम शिवलिंग स्थापित है। जहां प्रत्येक वर्ष बिहार व झारखण्ड से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है और पूजा अर्चना करते है जो सोन नद और कोयल नदी के मध्य धारा में स्थित है। और सरकार की नजरों से ओझल है पर्यटक स्थल घोषित करने का मांग किया और विकास मुद्दे पर करीब घंटो तक विकास के लिए क्षेत्र की समस्याओं सांसद छेदी पासवान के समक्ष रखा। सांसद छेदी पासवान ने आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा पहली प्राथमिकता है सभी बिंदुओं पर कार्य करने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस मौके पर विशाल पासवान, आशुतोष पांडेय आदि मौजूद थे।