
आज दिनांक 9 फरवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष आज मन अशांत रहेगा शिवजी का राज ना करें आपके लिए गिरे रंग शुभ है
वृष व्यापार में हानि हो सकता है आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
मिथुन नए सत्र बन सकते हैं जो अहित करने का सोचेंगे आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
कर्क परिवार में किसी के प्रति आकर्षण आएगा आपके लिए केसरी रंगशुभ है
सिंह आज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आएगा आपके लिए नीला रंग शुभ है
कन्या उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो आज पढ़ाई में मन कम लगेगा आपके लिए पीला रंग शुभ है
तुला आज आपके लिए दिन शुभ संकेत दे रहा है आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
वृश्चिक आज आपके लिए कुछ अच्छे जॉब आएंगे आपके लिए भूरा रंग शुभ है
धनु मन में उदासी का भाव आएगा आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
मकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
कुंभ परिवार के साथ आज बाहर जाने का प्लान बन सकता है आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
मीन मित्रों के साथ वाद विवाद हो सकता है आपके लिए संतरी रंग शुभ है