
रोहतास जिले में अपराधियों, शराब तस्करों, फरार वारंटीओं व अवैध खनन के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते जनवरी माह में 948 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 अवैध आग्नेयास्त्र,31 कारतूस,दो खाली कारतूस बरामद किया गया है । एसपी विनीत कुमार के अनुसार 174 वारंट व 5 कुर्की जप्ती का निष्पादन किया गया । उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 2559 लीटर देशी व 665 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामद की गई।एक लाख 12 हजार 350 लीटर महुआ पास भी विनिष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गए अभियान में 68 अवैध बालू लदे वाहन जप्त किये गए । एसपी ने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 लाख 6 हजार 500 रुपये की वसूली गई।