
नासरीगंज (रोहतास) नगर स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय में बुधवार को गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा समर्थित एमएलसी प्रत्याशी जीवन कुमार के पक्ष में शिक्षकों की एक सभा का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व भोजपुर जिला के सरथुआ प्लस टू स्कूल के शिक्षक मनमोहन कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि परिवर्तन की बयार बह रही है। हमने बहुत से लोगों से अपेक्षाएं रखीं। लेकिन लोग हमसे मत लेकर हमारी भावनाओं से खेलते हुए सरकार की गोद में जा बैठे। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों ने निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए सत्ता रूढ़ दल से जा मिले। और शिक्षकों की समस्याएं ज्यों की त्यों रह गईं। इसलिए अब शिक्षकों ने मन बनाया है कि सड़क से सदन तक अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जीवन कुमार को जिताएंगे। साथ ही श्री कुमार ने आशा व्यक्त की है कि वर्तमान प्रत्याशी शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरंगे। मौके पर मो० अय्युब अंसारी, मो० नसरूद्दीन, रानी कुमारी, वंदना कुमारी, बिपिन कुमार, कृष्ण कुमार पंडित, कुमार राकेश, अरविंद कुमार, सत्तार अंसारी, मो० गुफरान, संजीव कुमार, मनोज कुमार, घनश्याम, मुमताज अहमद, अनिल कुमार, ऊषा कुमारी, वीर बहादुर सुमन और अजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे।