
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल कार्यालय, कोर्ट और सरकारी हॉस्पिटल जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेतरतीब तरीके से खड़ी मोटरसाइकिल के कारण मरीजों, अधिकारियों, वकीलों और आम जनों को हर दिन समस्या होती है। लंबे समय से इस समस्या को दूर करने की अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है। पूरे डेहरी अनुमंडल के लोगों का यहां हर दिन जुटान होता है। समस्याओं के निपटारे के अलावा कोर्ट कचहरी के मामले निपटाने के लिए लोग पहुंचते हैं। लेकिन सड़क के दोनों ओर खड़े मोटरसाइकिल के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। विधिक संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने इस संबंध में एसडीएम को एक आवेदन दिया है। इस समस्या को दूर करने की गुहार लगाई गई है।
जानिए क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम चंद्रिमा अत्री ने कहा कि अतिक्रमण की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है। वैक्लपिक व्यवस्था की गई है। जिसका लोग इस्तेमाल करें यह सुनिश्चित किया जाएगा।