
डिजिटल टीम, पटना। बिहार के सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (SENIOR IPS VIKAS VAIBHAV) के साथ सीनियर अधिकारी के द्वारा की गई अभद्रता का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। बिहारी के नाम पर की गई अभद्र टिप्पणी का कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी ने उनसे सवाल पूछा है। इस मामले में 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। बता दें कि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशामक सेवा के आईजी है। आरोप है कि डीजी शोभा अहोतकर (SHOBHA AHOTKAR) पिछले दो महीने से अभद्रता कर रही थी। इस मामले के सामने आने के बाद विकास वैभव के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में पोस्ट शेयर करना शुरू किया। जिसमें इस तरह के व्यवहार की निंदा की जा रही है। वैभव का युवाओं के बीच काफी क्रेज है।
एनआईए में पदस्थापित रहे विकास वैभव ने रोहतास जिले में नक्सलवाद के उन्मूलन के दौरान काफी प्रतिष्ठा बटोरी थी। बिहार के कई जिलों में पदस्थापित रहे वैभव आम लोगों के साथ अपने बेहतर जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। रोहतास जिले में पदस्थापन के दौरान उनके नेतृत्व क्षमता की बदौलत नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों के बीच भारतीय लोकतंत्र (INDIAN DEMOCRACY) में विश्वास बढ़ा। जिस कारण पूरा इलाका नक्सल गतिविधियों से मुक्त हो सका।
युवाों के बीच लोकप्रिय वैभव ने सोशल मीडिया से एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगें.