
बिक्रमगंज (रोहतास) राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन गांधी मैदान पटना में 9 से 12 फरवरी तक किया जा रहा हैं । कृषि यंत्रीकरण मेला में कृषि प्रद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास की तरफ से दिनांक 9 फरवरी को जिला के सभी प्रखंडों से किसानों का परिभ्रमण कराया गया । काराकाट प्रखंड से टीम लीडर सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत कुमार के अगुआई में कृषि मेला का परिभ्रमण कराया गया । जिसमें काराकाट प्रखंड से 30 किसान भाग लिए ।
काराकाट प्रखंड से सुबह 6 बजे आरक्षित बस से 30 किसान कृषि मेला में भाग लेने पहुंचे । मेला में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाया गया था । ये कृषि यंत्र खरीदारी के लिए भी मेला में उपलब्ध था । मेला में किसानों के जानकारी के लिए किसान पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा था । इस किसान मेला में कृषक संजू कुमार , अयोध्या सिंह , ललन सिंह सहित 30 किसान भाग लिए ।