
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के रोहतास बाजार मे मीट लेने के क्रम मे अपराधियों ने दो फायरिंग की जिससे बाजार मे दहशत का माहौल बन गया। घटना शाम की है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार छापामारी अभियान तेज कर दी है। सूत्रों की मानें तो अपराधी फायरिंग करने के बाद सुंदरगंज की ओर अपाची बाइक से भागे है। घटना से बाजार मे दहशत है। एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.