
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जाप नेता समीर कुमार ने डीजी शोभा अहोतकर के द्वारा विकास वैभव पर की गई टिप्पणी पर को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम होगी। उन्होंने कहा कि विकास वैभव जैसे अधिकारी बिहार को अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों से गौरवान्वित कर रहे हैं वही दूसरी ओर डीजी शोभा अहोतकर जैसे पदाधिकारी अपनी भाषा से बिहार को शर्मसार कर रहे हैं। समीर ने कहा कि जब वरिष्ठ अधिकारियों का व्यवहार ऐसा होगा तो उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच क्या संदेश जाएगा। इस मामले में जाप नेता ने मुख्यमंत्री से कारवाई करने की मांग की है।