
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय अमियावर स्थित बाई पास डेहरी बिक्रमगंज रोड पर रिलाइंस कम्पनी का उपक्रम एपी टाइल्स शोरूम का शुभारंभ हुआ। उदघाटन क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर अशोक कुमार ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उक्त शो रूम के प्रोप्राइटर पप्पू कुमार ने बताया कि उक्त प्रतिष्ठान में टाइल्स से सम्बंधित सभी प्रकार की वैराईटी उचित मूल्य पर उपलब्ध है। उक्त शो रूम के खुलने से नासरीगंज के लोगों को सुविधा होगी। उक्त शो रूम के खुलने से स्थानीय लोगों में हर्ष वयाप्त है। क्षेत्रीय मैनेजर ने बताया कि कम्पनी का उपक्रम की शाखा बक्सर, गया समेत सभी प्रमुख शहरों में खुल चुका है। उसी कड़ी में नासरीगंज में भी आज इसका शुभारंभ किया गया है। इसके खुलने से टाइल्स के मार्केटिंग के लिए स्थानीय लोगों को डेहरी या बिक्रमगंज नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर वार्ड पार्षद सन्तोष कुमार, राजू कुमार, मनीष शाश्त्री, बबलू कुमार, सीतेश कुमार समेत बड़ी संख्या में नगर व प्रखण्ड के लोग उपस्थित थे।