
बिक्रमगंज (रोहतास) 18 वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलीट मीट 2023 का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , मंत्री जितेंद्र राम , एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला , अंजू बॉबी जॉर्ज इत्यादि गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में शुरुआत हुई । जिसका शपथ ग्रहण ओपन नेशनल चैंपियन तान्या मिश्रा के द्वारा कराया गया । आपको बताते चलें कि काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटढिया गांव के रहने वाले मूलनिवासी कुशल गृहिणी अमृता देवी पति बिनोद कुमार मिश्रा अधिवक्ता की पुत्री तान्या मिश्रा वर्तमान पता आनंद नगर बिक्रमगंज की रहने वाली है । इनके उपलब्धि पर बिक्रमगंज शहरवासियों एवं उक्त प्रखंड के स्थानीय गांवों में हर्ष व्याप्त है । हर्ष व्यक्त करने वालों में तान्या मिश्रा के पिता बिनोद कुमार मिश्रा अधिवक्ता , माता अमृता देवी सहित स्थानीय शहरवासी एवं गांव के लोग शामिल हैं ।