
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र करगहर शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खडारी एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के आलोक मे विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रक्तदान एवं एचआईवी ऐड्स की जानकारी देते हुए कार्यशाला के माध्यम से उन्मुखीकरण किया गया। साथ ही क्यूज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रचार्य डॉक्टर मनीष कुमार व संचालन प्रोफेसर आनंद कुमार ने किए। साथ में प्राध्यापक प्रिय पंकज कुमार आनंद कुमार एवं सुधीर कुमार भी मौजूद थे। अपने चिर परिचित अंदाज में आए हुए आगंतुकों एवं विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए प्राचार्य डॉ मनीष कुमार ने बताएं कि शिक्षा का मतलब विद्यार्थियों में उन जीवन का निर्माण करना होता है जो भविष्य में आने वाले चुनौतियां एवं कठिनाइयों को हिम्मत तथा धैर्य पूर्वक सामना कर सके। समय रहते शिक्षा के माध्यम से अपने आप को तो रहोगे निरोग। समय से सोना एवं जगना समय अनुकूल विद्यार्थियों को पठन-पाठन करना जरूरी है विद्यार्थियों को आज के दौर में होने वाले भिन्न-भिन्न बीमारियों तथा उनके लक्षणों की जानकारी होना अति आवश्यक है। एचआईवी एड्स एक बहुत ही खतरनाक गंभीर बीमारी है । इनके लक्षण व बचने के उपाय के बारे में जानकारी रखना महत्वपूर्ण है ,खासकर हम उम्र के लोगों के बीच इसकी जानकारी होना आवश्यक है । उन्होंने यह भी बताया कि रोगों से ग्रसित लोगों के प्रति आत्मीयता एवं व्यवहार में संयम रखना आपका दायित्व बनता है । फिर वही प्रोफेसर आनंद कुमार ने एड्स को रोकथाम के नियम व कानून बताएं की एड्स रोगियों के साथ भेदभाव किया जाना अमानवीय व्यवहार है ऐसा आप सभी को नहीं करना है । जागृत होकर खुले दिल से लोगों को यथासंभव जितना हो सके मदद भी करना है । क्विज प्रतियोगिता में शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय एवं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज डेहरी ऑन सोन के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए कार्यक्रमों का आगाज दो चरणों में किया गया। जो पहले चरण में क्विज प्रतियोगिता तथा दूसरे चरण में एचआईवी एड्स एवं रक्तदान के बारे में जानकारी दी गई । क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय सिविल इंजीनियर ब्रांच की छात्रा ज्योत्सना कुमारी अव्वल रही । वही दूसरे नंबर पर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज डेहरी आन सोन के छात्र आर्यन कुमार ने बाजी मारी। इतना ही नहीं तृतीय स्थान शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र विक्की पंडित ने प्राप्त किया। नजारा देखने में ही बनता था पूरा कॉलेज परिसर विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था। मौके पर मौजूद कॉलेज के प्राचार्य एवं विद्यार्थी गण सहित बहुत सारे लोग उपस्थित थे।