
बिक्रमगंज (रोहतास) आबकारी विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को धर दबोचा । जानकारी देते हुए अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दिनारा थाना क्षेत्र के अर्थु गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 17 कार्टून यानी कुल मात्रा 151.740 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया । उक्त मामले में चिन्हित स्थलों से मामले का आरोपी शराब तस्कर उक्त गांव के रहने वाले मूलनिवासी नारद मुनि चौधरी के पुत्र रामधनी चौधरी को गिरफ्तार किया गया । श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कारोबारी के क्षेत्र अंतर्गत चारदीवारी के अंदर से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि उक्त शराब तस्कर के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में सासाराम भेज दिया गया।