
आज दिनांक 11 फरवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष कुछ ऐसा काम ना करें जो बाद में पछतावा हो आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
वृष अपने व्यापार में आज कुछ ज्यादा मेहनत करना पड़ सकता है आपके शांति रंग शुभ है
मिथुन सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं आपके लिए हरा रंग शुभ है
कर्क व्यापार में कुछ घटा हो सकता है आपने श्वेत रंग शुभ है
सिंह रिश्तो में कुछ कहासुनी हो सकती है आपके लिए सलेटी रंग शुभ है
कन्या आज आराम करने की आवश्यकता है आप लिख केसरी रंग शुभ है
तुला अपने दोस्त के साथ मतभेद हो सकता है आपके लिए नीला रंग शुभ है
वृश्चिक कोई निर्णय जल्दबाजी में नाले हानि हो सकती है आपके लिए पीला रंग शुभ है
धनु करियर में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
मकर धन लाभ के संकेत हैं आपके लिए भूरा रंग शुभ है
कुंभ परिवार में किसी बात को लेकर के गहन चर्चा संभव है आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
मीन दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी आपके लिए मेहरून रंग शुभ है