
चेनारी (रोहतास) प्रखंड अंतर्गत चेनारी थाना के एसआई पंकज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर साढ़े बाईस लीटर महुआ शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी के अनुसार आज चेनारी पुलिस ने दक्षिण मुहल्ला के तेजू राम के 30 वर्षीय पुत्र अवधेश राम जो शराब का कारोबार कर रहा था, जहां चेनारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दक्षिण मुहल्ला के ही अवधेश राम शराब का धंधा कर रहा है। सूचना के सत्यापन एवं अनुसंधान के आधार पर जब चेनारी थाना के एसआई पंकज कुमार ने सादे लिबास में अपने दल बल के साथ उस मुहल्ला पहुंचकर धंधेबाज के खिलाफ जांच की तो शराब धंधेबाज के यहां से साढ़े बाईस लीटर महुआ शराब जब्त की गई। शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर तथा कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने दी।