
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय पोस्टल रोड स्थित दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को ओपरेटिव बैंक की शाखा में ओटीएस योजना के अंतर्गत कैम्प का आयोजन किया शुक्रवार को किया गया। उक्त शिविर में दर्जनों किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस अवसर पर किसानों ने अपना ऋण नवीनीकरण कराया। शाखा प्रबंधक मुरली मनोहर गुप्ता ने बताया कि उक्त शिविर में दुग्ध उत्पादन को ले लगभग 20 किसानों ने ऋण हेतु आवेदन दिया। प्रबंधक ने बताया कि मुख्यालय द्वारा ऋण के दिये गये प्राप्त लक्ष्य को पूरा किया गया है। इसके अंतर्गत लगभाग 47 किसानों से 40 लाख राशि का ऋण नवीनीकरण आवेदन प्राप्त किया गया है। बताया कि सभी को बैंक नियमानुसार जांचोपरांत लाभ प्रदान किया जायेगा। मौके पर कॄषक राम कुमार सिंह जगनारायण सिंह,मुकेश कुमार सिंह,चंद्रमणि सिंह,नागेंद्र सिंह अर्जुन पाण्डेय, विनय सिंह, शाखा कर्मी सुनील पाण्डेय अजित पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में किसान व बैंक कर्मी उपस्तिथ थे।