
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ गेट के समीप एनएच दो पर शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक पलट जाने उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे एक अन्य व्यक्ति की भी दबे होने की संभावना जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाराणसी से कोलकाता के तरफ जा रहा एक ट्रक टोल प्लाजा के पास एक टेंपो में सट गया था। जिसके बाद ट्रक भागने लगा। ट्रक को रोकने के लिए टेंपो सवार दो युवक ट्रक पर लटक गए और उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे तभी ट्रक कुम्हऊ गेट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दब कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठडिहरी निवासी विनय नट 42 वर्ष की दब कर मौत हो गई। एक युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बल की मौजूदगी में क्रेन ट्रक को सीधा कर रही है।