डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। तिलौथू प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर परिसर में गांव के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल सिंगर सलोनी कुमारी के सम्मान में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय अलीनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवलेश कुमार को इसलिए धन्यवाद देता हूं की अपने विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ गीत संगीत में भी रुचि रखते हैं । सिंगार सलोनी कुमारी के भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि सलोनी गीत संगीत में आगे तो है ही शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत आगे निकल चुकी है । मैं सलोनी को निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन भी करना है । उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान में से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ।
इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशानिर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। इसके पूर्व वर्तमान में मध्य विद्यालय पतलूका में अपनी पढ़ाई कर रही सिंगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह को एवं प्राथमिक विद्यालय अलीनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवलेश कुमार को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया । समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार ने किया ।