
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैंसली कला के रहने वाले अंशु कुमार और आनंद कुमार के अलावा दो अन्य लोगों के साथ बाइक सवार लूटेरों ने छिनौती की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के मड़नपुर पुल के पास यह घटना आज देर रात हुई। बताया जा रहा है कि शादी की शॉपिंग कर परिवार के लोग डेहरी से वापस लौट रहे थे। तभी अज्ञात लूटेरों ने नगद धनराशि, दो अंगूठी और एक चैन के साथ कुछ कपड़े और साड़ी और शादी का सामान लूट लिया. पीड़ित अकोढ़ीगोला थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे हुए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। पीड़ित डेहरी के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डॉक्टर बीएन राय के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.