
दावथ (रोहतास) कदवन जलाशय के निर्माण का समाधान भी अपनी समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जी करें तो शाहाबाद व मगध सहित 12 जिले के किसानों के सिचाई की समस्या का समाधान हो जायेगा।कदवन जलाशय (अभी इंद्रपुरी जलाशय) योजना का निर्माण कार्य लगभग 32 वर्षों से लंबित है। जिसके निर्माण की 12 जिले के किसान उम्मिद लगाये बैठे हैं। यदि मुख्यमंत्री जी इस दौरान इसके निर्माण कार्य की शुरुआत का समय बता देते हैं तो समाधान यात्रा का मकसद पुरा हो जायेगा। उक्त बातें कदवन निर्माण को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे लोहिया बिचार मंच के संयोजक संजय सिंह ने बक्सर से लौटने के क्रम में मलियाबाग में कही। उन्होने कहा कि उक्त परियोजना का शिलांयास तत्कालिन मुख्यमंत्री अब दिवंगत जग्रनाथ मिश्रा ने 6 जुन1989 को किया था।इस जलाशय के निर्माण हो जाने पर सालो भर रोहतास, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना सहित 12 जिलों के खेतों को पानी मिलेगा।वहीं 450 मेगावाट पनबिजली भी मिलेगी।जिससे शाहाबाद,मगध व पटना के इलाके के किसान के समस्या का असली समाधान होगा। इस क्षेत्र के लोगों के हर खेत को पानी व हर हाथ को काम मिलेगा। जिससे किसान व बेरोजगार युवाओं के समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। मौके पर बीडीसी राजेश यादव, पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह, पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय, राजकुमार पाल आदि उपस्थित थे।