
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के मड़नपुर के पास रविवार देर रात लूट की घटना हुई थी। जिसके बाद अपराधी ने पीड़ितों को मोबाइल टॉर्च से अपना चेहरा दिखाकर मोबाइल नंबर दिया। कहा कि अगर मेरी जात के होतो तुम्हारे घर सारा सामान पहुंचा देंगे। नहीं तो गोली मार देंगे। घटना के बाद पीड़ित रविवार देर रात अकोढ़ीगोला थाना पहुंचे। एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अपराधी की खोजबीन के लिए छापेमारी जारी है। इस संबंध में देर रात एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित थाने में आवेदन दिया गया था।
माना जा रहा है कि अपराधी इलाके में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए इस तरह की घटना के बाद लोगों में भय पैदा करने का प्रयास कर रहा था। पीड़ित सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैंसही कला के रहने वाले थे। घटना के दौरान कार में अंशु कुमार और आनंद कुमार के अलावा दो अन्य लोग मौजूद थे। बाइक सवार लूटेरों ने अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के मड़नपुर पुल के पास इस घटना को अंजाम दिया। शादी की शॉपिंग कर परिवार के लोग डेहरी से वापस लौट रहे थे। तभी अज्ञात लूटेरों ने नगद धनराशि, दो अंगूठी और एक चैन के साथ कुछ कपड़े और साड़ी और शादी का सामान लूट लिया।
सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर उड़ाई गई खिल्ली
इस तरह की घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जब लोगों को मिली तो पुलिस की जमकर खिल्ली उड़ाई गई। लोगों ने कहा कि बालू की अवैध वसूली से समय नहीं मिल रहा है। आपराधिक घटनाएं बढ़ी है। वहीं, लोग अकोढ़ीगोला, रााजपुर सहित जिले के अन्य इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगने की बात पर टिप्पणीयां करते दिखे।