
दिनारा (रोहतास) प्रखंड राजद कार्यालय पर शनिवार को बिहार के पूर्व मंत्री सह रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राम का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री प्रखंड क्षेत्र में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में कुछ देर के लिए प्रखंड राजद कार्यालय पर रुके थे। पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 646 मा राज्य स्तरीय जयंती समारोह जो आगामी 19 फरवरी रविवार को रविंद्र भवन, पटना में आयोजित किया जाना है। उसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने स्वागत समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का आह्वान किया। उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। इस मौके पर बिहार विधान पार्षद सह आवास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि भाई संतोष सिंह, विजेंद्र वार्ष्णेय, रामबचन केसरी, प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह, सिपाही राय, नगर पंचायत वार्ड 6 के पार्षद अमित कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक सिपाही सिंह, कामरेड गोपाल राम, जगा राम, राजेश कुमार, श्रीराम सिंह, राजू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।