
दावथ (रोहतास) दावथ के इटवा गांव ससुराल आए युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को गड्ढे में छुपाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाद नगर पंचायत कोआथ के बाल स्थित कराहा के गड्ढे में से एक शव के साथ आवारा जानवर छेड़छाड़ कर रहे थे. इस दर्दनाक दृश्य को देख ग्रामीणों ने दावथ थानाध्यक्ष को सूचना दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही पदाधिकारी और पुलिस बल के जवानों के साथ स्थल पर पहुंचे, इस दौरान लोग रोते बिलखते देखे गए. उन्होंने बताया कि वह बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के तेरहर मूसहर टोली निवासी बद्री मुसहर और जाता मुसहर है। बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसका छोटा भाई 29 वर्षीय मनोज मूसहार अपने साली के सगाई में भाग लेने के लिए दावथ थाना क्षेत्र के इटवा गांव अपने ससुराल आया था। जहां से 04 दिन पूर्व वह गायब बताया जा रहा था।जिसकी सूचना पाकर हम सभी उसे रिश्तेदारी में खोजबीन करने में लगे हुए थे कि आज खबर मिला है कि कोआथ बाल पर एक युवक का शव गड़ा हुआ है। आगे दोनों भाइयों ने बताया कि मेरे छोटे भाइ की हत्या पति पत्नी के बीच विवाद के बाद उसके ससुराल वालों ने कर दिया है और घटना को छिपाने के लिए शव को गड्ढे में गाड़ दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त स्थल से शव को बरामद कर थाने लाया गया है। इसे पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा जाएगा। जबकि मृतक के भाइयों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।