
* मुखिया गुलबासो पांडेय जोर शोर से लगी पेंट पॉलिश रंग रोगन कराने में
करगहर (रोहतास) करगहर प्रखंड क्षेत्र पंचायत बकसडा के ग्राम बहुआरा में 15 वां वित्त आयोग के आलोक में मुखिया गुलबासो पांडेय द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु अंतिम दौर में पहुंच चुका है। जिसे रंग रोगन पेंट पॉलिश कराने के लिए मुखिया गुलबासो पांडेय पूरी तरह से तत्पर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण होने से हम सभी गांव के लोग तमाम खुशियों का इजहार कर रहे हैं। क्योंकि हम सभी गरीब लोग हैं, गांव में पहले समुदायिक भवन नहीं था। शादी विवाह में आए हुए अतिथियों को ठहराया जा सकता है। मौके पर मौजूद अजीत राम, देव वचन राम, दीनबंधु राम, कुमार राम, कृष्णा कुमार, जितेंद्र राम ,अकलू राम सहित बहुत सारे ग्रामीण लोग मौजूद थे।