
करगहर (रोहतास) प्रखंड करगहर स्थान बाबू जगजीवन राम स्टेडियम में शिव गुरु आध्यात्मिक परिचर्चा खूब जोर शोर से हुआ। अध्यक्ष रामु सिह कार्यसमिति जिला रोहतास एवं उपाध्यक्ष मुन्नी देवी कार्यसमिति जिला रोहतास की मौजूदगी में बहुत सारे भक्तजनों ने जमकर भाग लिया। पूरा पंडाल परिसर भक्तजनों से भरा पड़ा था। आपको बता दें कि बकसडा पंचायत के मुखिया गुलबासो पांडेय ने भजन और शिव चर्चा करके लोगों को भाव विभोर कर दी। फिर वही हरिंद्रानंद ने बताएं कि मात्र 3 सूत्र दया, चर्चा और नमन से सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोग शिव को अपना गुरु बना कर जीवन सुखमय आनंदमय कर सकते हैं। तथा मानव जीवन सफल बनाने के लिए शिव ही मात्र विकल्प हैं आओ चले शिव की ओर। मौके पर मौजूद उमेश सिंह, सुरेंद्र पाल मिना, ललिता, मेनका देवी, शारदा सुनील, शंकर, विमला देवी, मुनि देवी के साथ तमाम शिव गुरु बहन लोग मौजूद थी।