
* ए एस आई जय किशोर सिंह ने बुके देकर की सम्मानित
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र करगहर प्रगति के पथ पर अग्रसर चलने वाला सिगमा ट्यूटोरियल के सफल अभ्यर्थी नीतीश कुमार पिता जगनारायण पासवान ग्राम सिरसिया एवं शुभम कुमार पिता सुनील कुमार गुप्ता ग्राम करगहर कोआईआईटी जेईई मेंस में सफलता प्राप्त करने के बाद करगहर थाना के तेज तर्रार अधिकारी ए एस आई जय किशोर सिंह ने सफल अभ्यर्थियों को बुके देकर सम्मानित किए। सम्मान पाकर बच्चे फूले नहीं समाए। इतना ही नहीं कोचिंग के डायरेक्टर संजय तिवारी भी आए हुए अतिथि को आओ भगत में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी इन्हें भी फूल की माला एवं बुके देकर सम्मानित किए। ए एस आई जय किशोर सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए गागर में सागर भरने जैसी बातें कह गए कि इन छोटी सी जगहों से बच्चे पढ़कर इस प्रकार का कंपटीशन में सफल हो रहे हैं, तो करगहर के लिए बहुत बड़ी सम्मान की बात है।सफल विद्यार्थी अपने माता पिता के साथ साथ गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला एवं देश का नाम रौशन कर राष्ट्र में सेवा का अवसर प्रदान करेंगे। जो पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल होगी। सिग्मा ट्यूटोरियल के डायरेक्टर संजय तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताएं कि जिस प्रकार बाज आकाश में उड़ान भरता है। कौवे उसके पीठ पर बैठकर चोच मारते हुए नीचे लाने का प्रयास करते हैं। परंतु बाज कौवे द्वारा मारे गए चोच से तनिक भी विचलित न होकर बल्कि और वह ऊपर की ओर आकाश में उड़ान भरते रहता है। और वह इतनी ऊंचाई पर चला जाता है कि ऑक्सीजन के कमी के कारण कौवे का जीवन स्वत: समाप्त हो जाता है। और बाज अपने लक्ष्य तक आखिरकार पहुंच ही जाता है। उसी प्रकार विद्यार्थियों के जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां आएगी जो इस बाज से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य तक पहुंचना ही विद्यार्थियों कि सही पहचान है। मौके पर उपस्थित ए एस आई जय किशोर सिह, कोचिंग डायरेक्टर संजय तिवारी, रवि रंजन कुमार, मुकेश कुमार तथा कोचिंग के तमाम छात्र छात्राएं भी मौजूद थे।