
कोचस (रोहतास) ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय हो रहे विद्युत मोटर चोर गिरोह ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों विद्युत मोटर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। विजनडिहरा शनिवार रात्री को गावं के बाहर निर्मल सिंह के दो फेज विद्युत मोटर चोरी मशीन घर के दिवाल तोडकर अज्ञात चोर रात के अंधेरे में लेकर रफूचक्कर हो गये। एक माह के अंदर निर्मल सिंह के दूसरा मोटर चोरी है।जिसके कारण किसान परेशान हैं।विजनडिहरा क्षेत्र में ही एक दर्जन से ज्यादा विद्युत मोटर हाल के दिनों में चोरी हुई है। आस-पास के गांव में हड़कंप मचा है। नरवर पंचायत के करीब 30 मोटर अभी तक चोरी हो चुका है। किसानों का आरोप है कि मोटर चोरी की घटनाओं को लेकर लगातार दिनारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। इसके बावजूद पुलिस चोरी की घटनाओं का पता लगाने में असफल साबित हो रही है। अभी तक इस दिशा में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। इसके कारण जहां चोर बेखौफ होकर क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। किसान मोटर चोरी होने से परेशानी उठा रहे हैं। इन घटनाओं को लेकर किसानों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 30 मोटर चोरी होने के बावजूद भी घटनास्थल पर आज तक प्रशासन नहीं पहुंची है। फोन करने के बाद पीड़ितों के साथ पुलिस अभद्रता पूर्ण व्यवहार करती है। वही दिनारा थाना प्रभारी गुड़िया कुमारी ने बताया कि आवेदन लेगी ली गई है और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू करेगी। मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह,भोलानाथ सिंह,मोतीलाल सिंह,शिक्षक विजय कुमार,विनोद सिंह,अर्जुन सिंह,बनारसी सिंह, सिंह,जयशंकर सिंह, परमेश्वर सिंह,हिरामन सिंह,मिथिलेश कुमार, रामजी सिंह,प्रयाग सिंह,विनद कुमार बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे।