
डेहरी ओन सोन. एनिकट में छत्रपति शिवाजी महाराज के 394 जयंती संरक्षक राजकुमार बंटी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मी नारायण सिंह ने किया । इस दौरान जदयू नेता मोद नारायण पटेल ने कहा कि 17 वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब ने शिवाजी महाराज और उसके बेटे संभाजी को आगरा के किले में ही नजरबंद रखा था। शिवाजी और संभाजी चकमा देकर किले से निकल गया थे। वक्ताओं ने शिवाजी महाराज के जीवन के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
संरक्षक राजकुमार बंटी ने कहा कि भारतीयता और धर्म को मजबूत करने का काम क्षत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने पूरे जीवनकाल में किया. राष्ट्र को मजबूत करने की प्रेरणा शिवाजी महाराज के जीवन से लेनी चाहिए. इस मौके पर
मुख्य अतिथि योगेश पटेल, अरुण पटेल, डॉ सुरेंद्र कुमार, सुमेर दुबे , विनोद सिंह, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र पासवान ने आदि मौजूद थे।