
चेनारी (रोहतास) गुप्ता धाम के जाने के क्रम में दुर्गावती नदी में गिरा पिकअप और लापता महिला के शव निकालने में तीसरे दिन भी पुलिस प्रशासन विफल रहा रविवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ के टीम के साथ नदी में गिरे वाहन में रस्सी बांधकर आमजन और एसडीआरएफ के टीम संयुक्त रूप से रेस्क्यू की गई लेकिन रस्सी के टूट जाने के कारण वाहन नहीं निकाला जा सका अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि क्रेन आने वाला था लेकिन किसी कारणवश नहीं पहुंचा फिर आम लोगों द्वारा प्रयास किया गया सोमवार को क्रेन आते हैं नदी से वाहन को निकालने के प्रयास की जाएगी। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश के देखरेख में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आँपरेशन चलाया गया। और उम्मीद की किरण अस्पष्ट नजर आ रही है।