
सासाराम (रोहतास) नासरीगंज स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे जनसेवा हॉस्पिटल में फोर्ड हॉस्पिटल वाराणसी एवं आर्श मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम सासाराम के सौजन्य से आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए जनसेवा हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉ माला कुमारी ने बताया कि नासरीगंज धीरे-धीरे प्रगति की तरफ बढ़ रहा है। किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए लोगों को बनारस और पटना जाना पड़ता है। लेकिन जनसेवा हॉस्पिटल नासरीगंज में ही अब विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी आम जनों को लाभ होगा साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए विशेष मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध है। बहुत से लोग हैं जिन्हें समुचित जानकारी नहीं है की किस बीमारी के लिए किस विभाग में और कहां इलाज कराये और किस रोग के लिए किस डॉक्टर से दिखाए। समाज में बहुत ही कुंठित और अपरिपक्व तरीके से सैकड़ों हजारों आमजन भ्रमित हो रहे हैं और जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस तरह के परिस्थतियों को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया है। जो अगले 3 महीने तक रहेगा। इस कैंप में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, नस रोग, बाल रोग, स्त्री रोग एवं बांझपन, चर्म रोग संबंधित बीमारियों की जांच एवं परामर्श दिया जाएगा, साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों को विशेष रुप से बताया जाएगा कि वह किस तरह से अपना इलाज अच्छे हॉस्पिटल में करा सकते हैं ताकि आम जनमानस को लाभ हो और समाज स्वस्थ हो सके।