
* सभी शिक्षकों से पटना चलने का आह्वान
सासाराम (रोहतास) रविवार को टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट, रोहतास की बैठक स्थानीय वर्चुअल क्लासेस कोचिंग सेंटर सासाराम के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव सय्यद शाकिर इमाम ने की तथा संचालन जिला महासचिव सत्यनारायण सिंह ने किया। बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जारी पत्र के आलोक में एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों में उहापोह की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश कमिटी के आह्वान पर आगामी 23 फरवरी को पटना में एनआईओएस कार्यालय घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। प्रदेश महासचिव सय्यद शाकिर इमाम तथा जिला महासचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा की सरकार एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है। जो कहीं से भी स्वीकार योग्य नहीं है। हम इस आदेश के खिलाफ रोड से कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। इसी कड़ी में आज स्थानीय सांसद और विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है तथा आगमी 23 फरवरी को एनआईओएस कार्यालय को घेरने का कार्यक्रम बनाया गया है। अगर एनआईओएस कार्यालय घेराव से बात नहीं बनी तो शिक्षामंत्री का भी घेराव किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी वकील अहमद, जिला सचिव दीपक मोहन, जिला उपाध्यक्ष हरिओम तिवारी, प्रवक्ता रबीश ने कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आदेशित इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित शिक्षकों ने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण की सारी गतिविधि ससमय पूरी कर ली गई थी।परीक्षा परिणाम जारी करना संस्थान की जवाबदेही थी। परंतु सरकार इस मामले में शिक्षकों को जबरदस्ती घसीट कर उन्हे बेवजह परेशान कर रही है। बैठक में गौरी शंकर तिवारी तिलौथू प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, महासचिव उदय कुमार, बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष भास्कर सिंह, सूर्यपुरा से ओम प्रकाश सिंह, चिराग कुमार, दावथ से संतोष सिंह, शिवसागर से डिंपी सिंह, गरिमा कुमारी,कुमुद कांत जी,संझौली से पिंटू कुमार सिंह, नोखा से सरदार संतोष सिंह, संतुलाल, अनिल कुमार सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।