
-पर्यटन स्थल घोषित करने की हुई मांग
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में कैमूर पहाड़ी पर महादेव खोह स्थित है। सेन्च्यूरी एरिया स्थित इस स्थल को स्थानीय लोग पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पत्रकार गोविंदा मिश्रा ने डीएफओ और पर्यटन मंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें इसे तुतला भवानी की तर्ज पर पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि इस स्थल पर लंबे समय से एक परिवार का कब्जा है। जो इसके विकास का विरोध कर रहा है। सेन्च्यूरी एरिया में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बिना वन विभाग की अनुमति के यहां कार्यक्रम का आयोजन होता है।