
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई ध्वज भ्रमण जुलूस, लोगों में उत्साह।
गोलू कुमार, दरिहट (रोहतास)। यदि भगवान के साथ भक्त की आस्था व भक्ती जुड़ी हो तो सभी कार्य भगवान स्वयं ही अपने भक्तों से सम्पन्न करा लेते हैं। बताते चलें कि डेहरी प्रखंड के दरिहट गांव में यज्ञ की पावन भूमि कहे जाने वाला राम जानकी मंदिर ,बाबा सूरदास के कुटिया के प्रांगण में तलाब पर शनिवार को आगामी यज्ञ अप्रैल माह में होने वाले श्री रूद्र महायज्ञ का यज्ञ का धवजरोपण किया गया. इस दौरान ध्वज को गाजे बाजे के साथ गांव भ्रमण किया गया. वहीं देवी देवताओं के स्थानों पर रखकर पूजा अर्चना की गई. जिसमें गांव के सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त नाचते गाते झूमते गांव भ्रमण में शामिल थे. ध्वज भ्रमण के बाद विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत घंटों पूजा पाठ व मंत्रोचार के बीच श्री रुद्र महायज्ञ यज्ञ व श्री श्री 1008 हठयोगी श्री विश्वम्भर दास बाबा के मूर्ति का अनावरण कराने का संकल्प लेकर झंडा रोपण किया गया. वहीं इस कार्यक्रम के सक्रिय कार्यकर्ता पूर्व मुखिया बिपिन बिहारी पांडेय, अशोक कुमार सिंह व श्रीकांत पाल ने बताया कि श्री रुद्र महायज्ञ सह श्री विश्वंभर बाबा का मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम 21अप्रैल से एक मई तक चलेगा. इस दौरान देश के कई विद्वान महापुरुषों, कथावाचको, साधु संतो का यज्ञ में आगमन होगा. मौके पर मुखिया शारदा देवी, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिपिन पांडे, ललन पाल,कृष्णा प्रसाद, संजीव कुमार, हरिहर पाल, श्रीकांत पाल, सुभाष सिंह कुशवाहा, गुड्डू सिंह फौजी, लड्डू सिंह (अध्यक्ष आदर्श युवा क्लब),अनुप सिंह (युवा साथी) , मंतोष कुमार, चंदन कुमार,अरुण पाल, राकेश साह, रवि सिंह, भुवर सिंह, गोपाल सिंह, नगेन्द्र सिंह,सुरेंद्र पाल, अशोक पाल,गणेश प्रसाद, जय किशन पाल, बिपिन सिंह, उज्जवल सिंह बब्लू , प्रभात कुमार, बिंदु शर्मा, अनिल सिंह, मंकी पाल, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, सूर्यमणि सिंह, अंकित कुमार शर्मा, बाबू जान, मिथुन साह, सोमारू साव, प्रफुल्ल कुमार, कृष्णा कुमार, प्रतिक कुमार,साबिर हुसैन, फिरोज हुसैन, तेजू हुसैन ,टीप्लू, सुहेल अंसारी, विकास पासवान, छोटन कुमार आदि मौजूद थे. विदित हो कि दरिहट गांव में लगभग 23 वां यज्ञ होने जा रहा है इसलिए दरिहट गांव में स्थित बाबा सूरदास की कुटिया यज्ञ की पावन भूमि कहा जाता है।