
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र करगहर ग्राम बडकी खडारी में 52 गावां यज्ञ समिति के तमाम सदस्यों ने एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में खूब शोर-शराबा एवं हंगामे हुआ इसके बावजूद भी यज्ञ समिति के सभी सदस्य व तमाम ग्रामीण लोग एकजुट होकर यज्ञ को सुचारू रूप से चलाने तथा सहयोग करने के साथ-साथ कई बिंदुओं पर अहम निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अगले साल यज्ञ कराने हेतु हुए फैसले को लेकर अपनी अपनी मुहर लगा दी। मौके पर उपस्थित शरद चंद्र, विकास, वीरेंद्र सिंह, ज्ञानचंद प्रजापति, सरपंच सुनीता कुमारी, सुनील कुमार, तेज प्रताप सिंह पूर्व उप प्रमुख सहित बहुत सारे सदस्य भी मौजूद थे।