
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आदिवासी महिला की मौत के बाद प्रदर्शन के दौरान रोहतास रेंजर की पिटाई की घटना में अब तक किसी की कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष का कहना है कि वीडियो से किसी की कोई पहचान नहीं हो पाई। कहना है कि अगर इस मामले में वन विभाग के अधिकारी पहचान करेंगे तो आगे की कार्रवाई होगी। रेंजर हेमचंद्र मिश्र इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उपद्रव की वारदात में बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हुआ था।