
सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक के अंतर्गत
प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार परियोजना, मनरेगा, जिला विकास प्रशाखा एसबीएम – ग्रामीण एवं सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त रोहतास, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास प्रशाखा, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं पंचायत, सहायक परियोजना पदाधिकारी, डी०आर०डी०ए० रोहतास, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, रोहतास जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा
डी०आर०डी०ए०, रोहतास प्रबंधक, डी०आर०सी०सी० डी०पी०एम०यू० लीड, बिहार विकास मिशन, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, रोहतास, कनीय अभियंता, ब्रेडा, रोहतास एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुये। अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु संचालित योजनाओं का बिन्दूवार समीक्षा की गयी एवं उपस्थित पदाधिकारियों को निम्नांकित निदेश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण योजना की समीक्षा के क्रम में मेसन ट्रेनिंग देने हेतु परियोजना अर्थशास्त्री, डी०आर०डी० ए० रोहतास को निदेशित किया गया।
आधार परियोजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आधार योजना, रोहतास अंतर्गत कुल 32 आधार केन्द्र संख्या के विरूद्ध मात्र 27 आधार केन्द्र ही संचालित है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक परियोजना पदाधिकारी रोहतास को निदेश दिया गया कि शेष 05 आधार केन्द्रों को यथा शीघ्र संचालित किया जाय। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि अगले बैठक से आयुवार बनाये गये आधार कार्ड का भी समीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे।
पर्यटन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मंदिर चाहरदीवारी निर्माण कार्य हेतु निदेश दिया गया कि एलईओ-01 एवं एलईओ-2 से विवादित भूमि संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे ताकि अग्रेतर कार्रवाई हेतु धार्मिक न्यास बोर्ड को भेजा जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा की समीक्षा के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को काव नदी के जीर्णोद्धार हेतु अगले शुक्रवार को अधीक्षण अभियन्ता, कार्यपालक अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग की बैठक आहूत किया जाय। स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त, रोहतास को अपेक्षित प्रगति हेतु सभी प्रखण्ड समन्वयक के साथ बैठक करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेण्ट क्रेडिट कार्ड योजना में अपेक्षित प्रगति हेतु प्रसार-प्रचार कराने का निदेश प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र मोकर रोहतास को दिया गया।